Friday, 17 April 2015

TOP 10 BRAIN DAMAGING HABITS

A healthy mind is necessory to become Super Genius. There are too many things which decrease our brain activity. So by getting awareness of that things you can maintain your brain good & healthy.

TOP 10 BRAIN DAMAGING HABITS

1. NO BREAKFAST
People who don't take breakfast are going to have a lower blood sugar level. This leads to an insufficient supply of nutrients to the brain causing brain degeneration.

2. OVEREATING
It causes hardening of the brain arteries, leading to a decrease in mental power.

3. SMOKING
It causes multiple brain shrinkage and may lead to Alzheimer disease.

4. HIGH SUGAR CONSUMPTION
Too much sugar will interrupt the absorption of proteins and nutrients causing malnutrition and may interfere with brain development.

5. AIR POLLUTION
The brain is the largest oxygen consumer in our body. Inhaling polluted air decreases the supply of oxygen to the brain, bringing about a decreaseing brain efficiency.

6 . SLEEP DEPRIVATION
Sleep allows our brain to rest. Long term deprivation from sleep will accelerate the death of brain cells. 

7. HEAD COVERED WHILE SLEEPING
Sleeping with the head covered increases the concentration of carbon dioxide and decrease concentration of oxygen that may lead to brain damaging effects.

8. WORKING YOUR BRAIN DURING ILLNESS
Working hard or studying with sickness may lead to a decrease in effectiveness of the brain as well as damage the brain.

9. LACKING IN STIMULATING THOUGHTS
Thinking is the best way to train our brain, lacking in brain stimulation thoughts may cause brain shrinkage.

10. TALKING RARELY
Intellectual conversations will promote the efficiency of the brain.

Wednesday, 8 April 2015

LESS GIRL CHILD

दोस्तों आपने अक्सर न्यूज़ चैनल पर सुना होगा और समाचार पत्रों में पढ़ा होगा कि देश में और अधिकतर राज्यों में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम है। जिसके लिए बुद्धिजीवी और जनता एक सुर में कन्या भ्रुड़ हत्या, लड़कियों की तस्करी, दहेज़ हत्या आदि समाज की कुरीतियों और अंततः सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं। जो की सही भी है।

पर क्या आपको पता है कि समाज में इस लिंग अनुपात में असंतुलन अर्थात लड़कियों की कमी के पीछे इन समाज की कुरीतियों और सरकार के साथ-साथ प्रकृति भी जिम्मेदार है....??

विश्वास नहीं हो रहा ना। चलिये हम बताते हैं ऐसा कैसे.

मनुस्य में बच्चा पैदा होने के लिए माता और पिता के गुड़सूत्रों का मिलना जरुरी होता है जो gamete के रूप में होते हैं। बच्चा नर होगा या मादा ये पिता के gamete के ऊपर निर्भर करता है। पिता में २ तरह के gamete होते हैं एक X gamete और दूसरा Y gamete.

प्राकृतिक रूप से लड़का होने की संभावना लड़की के तुलना में इसलिए ज्यादा होती है क्योंकि गुणसूत्र(Y) जो की लड़का पैदा करने के लिये जिम्मेदार होता है वो लड़की पैदा करने के लिए जिम्मेदार गुणसूत्र(X) से छोटा होता है।
इसलिए निषेचन(fertilization) के समय Y गुणसूत्र मादा gamete अंडाणु(ovum) के पास जल्दी पहुँच जाता है। इसीलिए लड़का पैदा होने की संभावना ज्यादा होती है।
(१०३-१०६ लड़का : १०० लड़की)

> Naturally Its likely more chance to born a male baby than a female baby b/c the chromosome(Y) respontible for the male baby is smaller than the chromosome(X) respontible for female baby. So Y chromosome reaches fast to the ovum during fertilization. (103 to 106 male child : 100 female child)

Monday, 6 April 2015

KNOWLEDGE DRINK

Friends do you know that there is a special type of vehicle which can travel over water, mud, ice, land and any other surfaces with equal efficacy.

 It's a HOVERCRAFT, that's also known as an AIR-CUSHION VEHICLE or ACV, is a craft capable of travelling over land, water, mud or ice and other surfaces.
Hovercraft use blowers to produce a large volume of air below the hull that's slightly above atmospheric pressure. The pressure difference between the higher pressure air below the hull and lower pressure ambient air above it produces lift, which causes the hull to float above the running surface.
They are now used throughout the world as specialised transports in disaster relief, coastguard, military and survey applications as well as for sport or passenger service.

>हॉवरक्राफ्ट (Hovercraft) हवाई गद्दों वाला एक ऐसा वाहन है, जो जल और जमीन के साथ-साथ बर्फीली सतह तथा कीचड़ पर भी आसानी से दौड़ सकता है। इस में एक बड़े पंखे से हवा की एक गद्दी तैयार की जाती है जिस पर यह हॉवरक्राफ्ट तैरता है।

MINI POWER BATTERY CONCEPT IS AN INTERESTING IDEA

Imagine if your mobile got fully discharged when you outside your home, but instead of running around trying to look for a charger, how about you break off a rechargeable battery pack like you would from a bar of chocolate, stick it onto your phone, and start using your mobile?

When you’re done, you can take it back to the shop you bought it from and recycle it, where presumably they will recharge it full and resell it to customers.

The Mini Power is the work of designer Tsung Chih-Hsien, and is a concept at the moment.

Unfortunately as it stands, the Mini Power battery is a concept at the moment.

Sunday, 5 April 2015

UNIMPORTANT FACTS

> You can put a dry towel into a washing machine to dry your clothes faster.

> The most yolks ever found in one chicken egg is nine.

> An olympic gold medal is worth ₹40000 after it's melted down.

> A condom can carry up to 2 liters of water.

> A hippopotamus can open its mouth 180 degrees.

> Video Games are illegal in Greece.

> The world's oceans contain nearly 20 million tons of gold.

Friday, 3 April 2015

कुछ रोचक जानकारी क्या आपको पता है ?

1. 📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिग्री नहीं है।
2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है।
3.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है।
4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता।
5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नहीं मार सकता।
6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं।
7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है।
8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते।
9.📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है।
10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं।
11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो।
12.📚 92% लोग सिर्फ हंस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नहीं आती।
13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं।
14.📚 खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं।
15.📚 माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का।
16.📚 पढ़ना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ़ नहीं पाते।
17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौड़ेगी।
18.📚 आप सोचना बंद नही कर सकते।
19.📚 चीटियाँ कभी नही सोती।
20.📚 हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता।
21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी है।
22.📚 नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था।
23.📚 पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000मीटर से ऊँचा होना संभव नही है।
23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नही होता।
24.📚 समुंद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है।
25.📚 कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है।
26.📚 छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रुक जाती है।
27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है।
28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है।
29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं।
30.📚 आप को कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था।
31.📚 हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है।
32.📚 कंगारू उल्टा नही चल सकते।
33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है।
34.📚 एक गिलहरी की उमर 9 साल होती है।
35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं।
36.📚 हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं।
37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है।
38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया
की गरीबी 4 बार खत्म की जा सकती है।
39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बड़ी होती हैं।
40.📚 चमगादड़ गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है।
41.📚 ऊँट के दूध की दही नही बन सकता।
42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जीवित रह सकता है।
43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था।
44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था।
45.📚 रूपए कागज से नहीं बल्कि कपास से बनते है।
46.📚 स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ जबकि पुरूषों की कमीजके बटन दाईं तरफ होते हैं।
47.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है।
48.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है।
49.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं।

Thursday, 2 April 2015

Company with Full Names

• ESPN→ Entertainment and Sports Programming Network.
• HDFC→ Housing Development Finance Corporation Limited
• HCL→ Hindustan Computer Limited
• HTC→ High Tech Computer Corporation
• HP→ Hewlett-Packard
• HMV→ His Master's Voice
• HSBC→ Hongkong and Shanghai Banking Corporation
• H&M→ Hennes & Mauritz
• ICICI Bank→ Industrial Credit and Investment Corporation of India Bank
• IBM→ International Business Machines
• Infosys→ Information Systems
• Intel→ INTegrated ELectronics
• IKEA→ Ingvar Kamprad Elmtaryd Agunnaryd
• ING→ International Netherlands Group
• JVC→ Japan Victor Company
• JBL→ James Bullough Lansing
• KFC→ Kentucky Fried Chicken
• L&T→ Larsen & Toubro
• LG→ Lucky and Goldstar
• LEGO→ leg godt
• MRF→ Madras Rubber Factory
• NEC→ Nippon Electric Company
• Nikon→ Nippon Kogaku
• Nissan→ Nippon Sangyo
• P&G→ Procter & Gamble
Company
• TCL→ Today China Lion
• UPS→ United Parcel Service of America
• Wipro→ Western India Palm Refined Oil Ltd

Wednesday, 1 April 2015

ऐसी जानकारी जो शायद आपने पहले कभी नही पढ़ी होगी

ऐसी जानकारी जो शायद आपने पहले कभी नही पढ़ी होगी :-

1. चावल के उबलने के समय २ बूँद निम्बू के रस की डाल दे चावल खिल जायेंगे और चिपकेंगे नहीं || 

2. अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो आटे को गूंथ कर उसके छोटे - छोटे पेड़े (लोइयां) बना कर डाल दे नमक कम हो जायेगा||

3. प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट के साथ बाँधने से मच्छर व छिपकिली और मोर का पंख घर में कहीं भी लगाने से केवल छिपकिली नही आती यह आजमाए हुए हैं ||

4. यदि फ्रिज में कोई भी खुशबू या बदबू आती है तो आधा कटा हुआ निम्बू रखने से ख़त्म हो जायेगी ||

5. दही को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध में हरी मिर्च का डंठल तोड़ कर डाल दे ! दही जबरदस्त जमेगी ||

6. चीनी के डब्बे में तीन या चार लौंग डालने से चींटी नहीं आती ||

7. बरसातों के दिनों में अक्सर नमक सूखा नही रह पाता वह सिल ( गीला गीला सा) जाता है, आप नमक की डिबिया में ४-५ चावल के दाने डाल दें तो बहुत कम उसमे सीलापन आता है||

8. मेथी की कड़वाहट हटाने के लिये थोड़ा सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर के लिये अलग रख दें ||

9. आटा गूंधते समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध मिलाये। इससे रोटी और पराठे का स्वाद बदल जाएगा ||