@ सामान्य आकार के कागज का टुकड़ा अपने आधे पर से ७ बार से ज्यादा बार तह नहीं किया जा सकता।
@ क्या आप जानते हैं कि प्याज और लहसुन काटने पर आँखों से आंसू क्यूँ आ जाते हैं???
उत्तर> प्याज और लहसुन को काटने पर एक वाष्पशील यौगिक syn-propanethial-S-Oxide (SPSO) बनता है, यही आँखों से आंसू लाने के लिये जिम्मेदार होता है।
@ इतिहास में सबसे कम समय में खत्म होने वाला युध्ह इंग्लैंड और ज़़ैज़िबार के बीच १८९६ में लड़ा गया था। जिसमें ज़़ैज़िबार ने ३८ मिनट में आत्मसमर्पण कर दिया था।
@ कुत्ते की सूंघने की छमता मनुष्य की तुलना में १००० गुना अधिक होती है।
@ pumice एकमात्र ऐसा पत्थर है जो पानी पे तैर सकता है। यह ज्वालामुखी से उत्पन्न होता है।
@ जेलिफ़िश का शरीर मुख्यतया पानी का बना होता है, जो की लगभग ९०% होता है।
जेलिफ़िश के बारे में एक और रोचक तथ्य है.. इसका mouth ही anus की तरह भी काम करता है।
@ WHO के मुताबिक, ७१%फेफड़े का कैंसर, ४२% साँस की गंभीर बीमारी और १०% के करीब ह्रदय रोग धुम्रपान के कारण होता है।
@ कुत्तों के लिए चॉकलेट जानलेवा होता है। क्यूंकि इसमें थिओब्रोमिन नामक रसायन पाया जाता है जो कुत्ते के दिल और तंत्रिका तंत्र के लिए घातक होता है।
@ प्रश्न- ऐसा कौन सा खाद्य पदार्थ है जो कभी भी ख़राब नहीं होता????
उत्तर- शहद ।
@ सिगरेट लाइटर का अविष्कार दियासलाई(match) से भी पहले हो गया था।
@ प्याज काटते समय chewing gum प्रयोग करने पर आँखों से आंसू नहीं आते।
@ इंसानों के बाल और नाख़ून मौत हो जाने के बाद भी बढ़ते रहते हैं।
@ एक नवजात कंगारू की लंबाई सिर्फ एक सेंटीमीटर होती है।
@ एक फ्रिज में भोजन ताजा रखने के लिए सबसे सुरक्षित तापमान ४℃ है।
@ females पे alcohol का असर ज्यादा होता है क्योंकि इनके शरीर में ४८±६% पानी होता है जबकी males में ५८±८% पानी होता है।
@ ३५% लोगों में बुद्धि दांत कभी उगता ही नहीं।
@ बच्चों के उंगलियों का ऊपरी हिस्सा अगर कट जाए तो वो फिर से उग आता है।
@ इंसान का दिमाग १० वॉट बल्ब इतना पॉवर खर्च करता है।
@ अगर आप २ स्ट्रॉ अपने मुँह में लगाएंगे। जिनमें से एक किसी पेय पदार्थ में हो और दूसरा बाहर, तो आप स्ट्रॉ से पेय नहीं पी पाएंगे।
No comments:
Post a Comment